पेंशनर्स की समस्यायें प्राथमिकता से हल की जायें |
जिला पेंशनर फोरम की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश |
जबलपुर | |
कलेक्टर श्री भरत यादव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन के निर्धारण, स्वत्वों के भुगतान जैसी समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला पेंशनर फोरम की बैठक में अधिकारियों को दिये हैं । श्री यादव ने बैठक में कहा कि अधिकारियों को पेंशनर की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनना होगा । उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों ने उन्हीं की तरह शासकीय सेवा में अपना जीवन खपाया है और एक समय ऐसा भी आयेगा जब वे भी इसी समाज का हिस्सा बनेंगे । बैठक में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन से अतिरिक्त बजट आबंटन की मांग के लिए पत्र भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये । उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई किसी खास ब्रॉड की दवाइयाँ उपलब्ध नहीं होने पर सब्सीट्यूट दवाइयाँ उपलब्ध कराई जानी चाहिए । श्री यादव ने शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन के निर्धारण के लंबित मामलों के निराकरण के लिए कोष, पेंशन एवं लेखा विभाग से समन्वय स्थापित कर शिविर लगाने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने पेंशनरों को सातवें वेतनमान की बजाय अभी भी पुराने वेतनमान से ही पेंशन का भुगतान करने की शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने पेंशनरों को पुनरीक्षित वेतनमान एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने तथा स्वत्वों का शीघ्र भुगतान कराने की बात भी कही । श्री यादव ने पेंशनरों द्वारा तकनीकी कारणों से कुछ पेंशनरों की रोक दी गई एंटीसिपेटरी पेंशन के भुगतान को पुन: बहाल कराने के लिए जरूरी पहल करने के निर्देश पेंशन विभाग के अधिकारियों को दिये । श्री यादव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कार्यालय पहुंचने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की अपेक्षा भी बैठक में की । बैठक में अपर कलेक्टर व्ही.पी. द्विवेदी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे । |
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
पेंशनर्स की समस्यायें प्राथमिकता से हल की जायें जिला पेंशनर फोरम की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...