मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा


हरदा - थाना रहटगांव अंतर्गत फरियादी माखनलाल पिता श्यामलाल कचनारे, उम्र 38 साल वनरक्षक बचानी थाना रहटगांव ने 20 नवम्बर 2019 को रिपोर्ट किया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमपी 47 जी 0823 सफेद रंग की पिकअप में अवैध सागौन की लकड़ी लेकर जा रही है। पिकअप वाहन का पिछा किया जो जंगल में कक्ष क्रमांक 193 नर्सरी के पास पिकअप खड़ी मिली, जिसमें से तीन व्यक्ति कालू उर्फ सुरेन्द्र मीणा देशवाली, प्रदीप राठौर एवं शाकिर पठान उर्फ बड्डू तीनों निवासी रहटगांव उतरे, जिन्होने हमें अश्लील गालियां दी, कालू उर्फ सुरेन्द्र मीणा देशवाली ने किसी नुकिली वस्तु से फरियादी को बायी तरह पीठ में मारा तथा प्रदीप राठौर ने फरियादी के साथी गौरीशंकर को पेट में बायी तरफ किसी नुकिले हथियार से मारा, जिसमें हमें चोट लगी तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 275/19 धारा 294, 353, 333, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में एक आरोपी प्रदीप राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं एवं शेष आरोपी कालू उर्फ सुरेन्द्र मीणा देशवाली एवं आरोपी शगीर उर्फ बड्डू पिता सरीफ खान मुसलमान घटना दिनांक से ही फरार चल रहे है। जिनकी तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा श्री भगवतसिंह बिरदे ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपियों कालू उर्फ सुरेन्द्र मीणा देशवाली एवं आरोपी शगीर उर्फ बड्डू पिता सरीफ खान मुसलमान की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 5000/- पाँच हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति आरोपियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 5000/-पाँच हजार रूपये इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...