फरार वारंटी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा
हरदा - मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय होशंगाबाद से आरोपी तेजराम उर्फ तेजा पिता जगन्नाथ विश्नोई निवासी बड़नगर, पोस्ट खमलाय थाना छिपाबड़ जिला हरदा का उच्च न्यायालय जबलपुर म.प्र. के एमसीआरसी नम्बर 228/1990 धारा 302, 148 भादवि गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु प्राप्त हुआ। वारन्टी के संबंध में परिजनों से पतारसी करने का काफी प्रयास किये गये, हरसंभव प्रयास करने के उपरान्त भी वारन्टी का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा भगवतसिंह बिरदे ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपी तेजराम उर्फ तेजा पिता जगन्नाथ विश्नोई निवासी बड़नगर, पोस्ट खमलाय थाना छिपाबड़ जिला हरदा की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 5000/- पाँच हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति वारन्टी को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर वारन्टी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 5000/-पाँच हजार रूपये इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान