फटाका बनाते हुआ हादसा एक की मौत
फटाका फैक्ट्री रहवासी क्षेत्र में हो रही संचालित - शाह
हरदा। पटाखा फैक्ट्री में धमाके से एक युवक की मौत हो गई है।हरदा जिले के पास सिराली तहसील मे पिपलपानी गांव मे पटाखा फैक्ट्री मे जबरदस्त धमाके से यह हादसा हुआ है ।गांव में फटाका बनाते समय यह हादसा हुआ है विस्फोट मे एक कर्मचारियों की मौत हो गई। और एक अन्य घायल है।युवक कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल
सिराली ब्लॉक के पीपल पानी ग्राम के पास पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके का मौके पर पहुंच कर एस.डी.एम.खिड़कियां एवं सिराली थाना प्रभारी के साथ युवा कांग्रेस नेता अभिजीत शाह मकड़ाई ने मौके का निरीक्षण किया साथ ही अभिजीत शाह मकड़ाई ने सवाल उठाया कि अनदेखी कर पास में घर बनाकर लोग रह रहे हैं रहवासियों का हाल भी जाना हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन में से एक नाबालिक है और जिस व्यापारी कि यह फैक्ट्री है उसकी एक फैक्ट्री और भी हरदा जिले में है और कुछ वर्ष पहले उसमें भी धमाका हुआ था मृतक नरेन्द्र पिता सूरज मर्सकोले 22 निवासी गोमगांव पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहा था।
गांव वालों ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस राजू अग्रवाल का बताया जा रहा है। हादसे में घायल युवक फारूख खाँ ने अपने पिता सलीम के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी पिता जुड़ाई का काम कर रहे थे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान