सोमवार, 16 दिसंबर 2019

फूड जोन में पातालकोट की रसोई में जनजातीय पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने आज भी पहुंचे लोग

















  •  




























फूड जोन में पातालकोट की रसोई में जनजातीय पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने आज भी पहुंचे लोग
-
छिन्दवाड़ा | 


 

 

 

   
    दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल 2019 के अंतर्गत पुलिस ग्राउंड के फूड जोन में मक्का से तैयार कई तरह के स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजनों के 80 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। फूड जोन में बनाई गई पातालकोट की रसोई सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां आज भी लोगों ने पहुंचकर जनजातीय पारंपरिक व्यंजनों का बड़े उत्साह से लुत्फ उठाया । इस रसोई में पातालकोट के जनजातीय लोगों द्वारा खाये जाने वाले पारंपरिक व्यंजन मक्के की रोटी, बल्लर की सब्जी, बल्लर और बरबटी की मिक्स दाल, कुटकी का भात, भेजरा (देशी टमाटर) की चटनी और मक्के का हल्वा वाली थाली लोगों को बहुत पसंद आई ।   







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...