बुधवार, 11 दिसंबर 2019

पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना दीदी ने अजाक थाना प्रभारी सहित स्टॉफ का किया स्वागत-सम्मान, दी बधाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना दीदी ने अजाक थाना प्रभारी सहित स्टॉफ का किया स्वागत-सम्मान, दी बधाई


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बुरहानपुर के अजाक थाने को देष के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में शुमार होने पर बुरहानपुर का विशेष पुलिस थाना (अजाक थाना) में पहुंचकर थाना प्रभारी किशोरकुमार अग्रवाल एवं अधिकारियों, जवानों सहित स्टॉफ का शॉल-श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत-सम्मान किया। श्रीमती चिटनिस ने ''हिंद स्वागत'' पुस्तक भेंट कर बधाई देते हुए इसी प्रकार जनता की सेवा करने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बुरहानपुर का विशेष पुलिस थाना (अजाक थाना) देश में तीसरे नंबर पर रहा है। महाराष्ट्र के पुणे में हुए सम्मान समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री मा. अमित शाह ने थाना प्रभारी किशोरकुमार अग्रवाल को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके लिए थाना प्रभारी किशोरकुमार अग्रवाल सहित समस्त स्टॉफ बधाई के हकदार हैं। टीम भावना से कार्य करने पर ही इस प्रकार के परिणाम आते है। 
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि 14 लाख 9 हजार थानों में से प्रथम तीन स्थान में बुरहानपुर के अजाक थाने को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। बेस्ट पुलिस थाना अवार्ड में प्रथम स्थान अंडमान निकोबार और द्वितीय स्थान गुजरात के बालासोर थाने को मिला है। बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड-2014 से शुरू हुआ है। यह प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई पहल है। इससे थानों में प्रथम आने के लिए प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है और थाने की सभी गतिविधियां सुधरती हैं। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के 100 थानों का गुप्त सर्वे कराया। सर्वे रिपोर्ट 50 बिंदुओं पर तैयार की गई थी। जिसमें प्रत्येक जिलों के चुनिंदा थाना क्षेत्रों में राजनैतिक, समाजिक, यूथ, श्रमिक, पीडित, व्यापारी, स्टॉफ आदि से जानकारी हासिल की। इसके बाद रिकॉर्ड की स्थिति जांची। सभी 50 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद केंद्रीय मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च 3 थानों का चयन किया। जिसमें बुरहानपुर भी शामिल है।


 



इस अवसर पर नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जगदीष कपूर, पांडुरंग जाधव, मुकेष शाह, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, सुधीर खुराना, षिवकुमार पासी, संभाजीराव सगरे, रूद्रेष्वर एंडोले, किषोर कामठे, आषीष शुक्ला, दीपक महाजन, गौरव शुक्ला, कमलेष गोविंदजीवाला, अमोल भगत, राहुल मराठा, अमित परमेकर, जयेष धारे, योगेष चौधरी, करण चौकसे, भगवान वाघ, संदीप ठाकरे, विजय राठौर, विजय अमोदे, महेष शाह, देवा मराठे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकगण उपस्थित रहे।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...