रविवार, 15 दिसंबर 2019

पूर्वरंग “गमक” का आयोजन आज “तानसेन समारोह-2019” विख्यात गज़ल गायक श्री तलज अज़ीज़ की होगी प्रस्तुति, मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होंगे

















  •  





















ग्वालियर | 


 

     विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह-2019” का आयोजन 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक किया जा रहा है। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित पूर्वरंग “गमक” का आयोजन शाम 7 बजे से इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित होगा। “गमक” में विश्व विख्यात गज़ल गायक तलज अज़ीज़ मुम्बई का गज़ल गायन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होंगे।
    तानसेन समारोह स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बताया कि तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पूर्व रंग “गमक” कार्यक्रम इस वर्ष भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुम्बई के विख्यात गजल गायक श्री तलज अज़ीज़ अपनी गजलें प्रस्तुत करेंगे। संस्कृति विभाग के माध्यम से आयोजित इस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में शहर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, संगीत प्रेमियों एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...