सोमवार, 16 दिसंबर 2019

प्रारंभ हुआ साइबर सुरक्षा सप्ताह 21 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम -

प्रारंभ हुआ साइबर सुरक्षा सप्ताह 21 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
-
इन्दौर | 


 

 

 


 

   जिला प्रशासन इंदौर द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए समाज को जागरूक बनाने के लिए आज से सायबर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया है। इस सप्ताह के दौरान 21 दिसम्बर तक जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
   कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने आज यहां सायबर सुरक्षा सप्ताह के पोस्टर पर विमोचन किया। ई-गवर्नेंस के प्रबंधक श्री अतुल पांडे ने बताया कि  इस आयोजन में इंदौर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थाओं में व्याख्यान एवं परिचर्चाएं आयोजित की जाएँगी। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे क्विज, चित्रकला, कहानी लेखन आदि भी आयोजित किये जायेंगे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जायेंगे। यह कार्यक्रम ई-गवर्नेंस के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर  इंदौर श्री लोकेश कुमार जाटव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना के निर्देशन में संचालित होगा।
   शहर के नागरिक साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े अपने अनुभव degmind@mp.gov.in पर भी साझा कर सकते हैं। चुने हुए प्रेषकों को पुरस्कृत किया जायेगा|




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...