शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें – गृह मंत्री श्री बाला बच्चन

















  •  




























प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें – गृह मंत्री श्री बाला बच्चन
ग्वालियर में पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
ग्वालियर | 


 

 

 


   


  

  प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने ग्वालियर रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश को अपराध एवं गुण्डा मुक्त बनाना है। इसके लिए पुलिस अधिकारी अवैध उत्खनन करने वालों, जुआ-सट्टा चलाने वालों और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती के साथ बिना किसी दबाव में आए कार्रवाई करें।
    गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन शुक्रवार को ग्वालियर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित बैठक में पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं गृह मंत्री के ओएसडी श्री राकेश चावला, ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ए के पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक गुना श्री राहुल कुमार लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री पंकज कुमावत सहित पुलिस विभाग के अधीक्षकगण उपस्थित थे।
    गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने ग्वालियर जोन के तहत आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की भावनाओं एवं मंशा के अनुरूप प्रदेश को अपराध एवं गुण्डा मुक्त बनाना है। इसके लिए अवैध रेत उत्खनन, सट्टा एवं जुआ रोकने हेतु असामाजिक तत्वों एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ बिना किसी दबाव के कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी कार्रवाई करें कि पुलिस एवं आम जनता के बीच संवेदनशीलता का वातावरण बने और आम जनता में ऐसा संदेश जाए कि पुलिस पीड़ित एवं गरीब की मददगार है और असामाजिक तत्वों एवं गुण्डों में भय की भावना हो। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, मेहनत एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित करें, लेकिन ऐसे पुलिस कर्मी जो अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई भी करें।

    गृह मंत्री ने जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ऐसे पुलिस कर्मी जो लम्बे समय से एक ही पुलिस थाने एवं जिलों में पदस्थ हैं, उनकी जानकारी भी तैयार करें। श्री बाला बच्चन ने जिले में महिला अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि महिलाओं के अपराध न बढ़ें। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। पुलिस द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला पुलिस बल के साथ महिला डेस्क भी हो। गृह मंत्री ने कहा कि 676 पुलिस थानों में महिला पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है। शेष थानों के लिए भी अगले फेस में राशी जारी की जायेगी।

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह ने जोन में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जोन में बाहरी अपराधी तत्व प्रवेश न कर सकें। इसके लिए जोन की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश, राजस्थान के पुलिस अधिकारियों की तीन माह में बार्डर बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिससे अपराधों पर रोक लगी है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट, बैंकिंग एवं एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला एवं अनुविभाग स्तर पर पुलिस कर्मियों के आवास की समस्या के निदान हेतु आवासों का निर्माण किया जाए। जबकि थाना स्तर पर बैरकों का निर्माण किया जाए। श्री राजाबाबू सिंह ने पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों के जन्मदिवस पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
    पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ने बताया कि जिले में सभी कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालयों एवं सुदूर क्षेत्रों के थाने में शिकायत पेटी लगाई जा रही है। श्री भसीन ने बताया कि पुलिस द्वारा दिए गए हैल्पलाईन नम्बर से असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों को पकड़ने में भी काफी सहायात मिली है।  1100 से अधिक शिकायतों पर कार्रवाई भी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। पुलिस लाईन में संचालित “नेकी की दीवार” के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों की व्यवस्था की गई है। बैठक में जोन के पुलिस अधीक्षकों द्वारा भी जिलों में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
    बैठक में गृह मंत्री ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संबंधी अपराधों, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, अग्रिम विवेचना में लंबित धारा-173-8 के प्रकरणो की समीक्षा की।

गृह मंत्री श्री बच्चन ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

    ग्वालियर शहर में हुई बड़ी लूट एवं हत्या की घटनाओं में लिप्त पाए गए बदमाशों पर सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बदामदगी करने में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री रत्नेश तोमर, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री दामोदर गुप्ता, प्रधान आरक्षक 1210 क्राईम ब्रांच श्री राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक 1906 श्री गुलशन सोनकर, आरक्षक 2616 श्री भगवती सोलंकी, आरक्षक 2388 क्राइम ब्रांच श्री अनिल मौर्य, आरक्षक 576 सायबर सेल श्री विश्वीर जाट एवं आरक्षक 2032 क्राइम ब्रांच श्री चंद्रवीर सिंह तथा महिलाओं संबंधी कार्रवाई में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली उपनिरीक्षक महिला सेल सुश्री सुरूचि शिवहरे शामिल हैं।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...