मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

प्रदेश सरकार की योजना की मदद से राकेश बने रेडीमेड कपड़ा दुकान के मालिक (खुशियों की दास्तां)

















  •  

























-
रायसेन | 


 

 

 


    प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाएं के माध्यम से रोजगार स्थापित कर बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं। प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को बैंकों के माध्यम से रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही मार्जिन मनी तथा ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाता है। रायसेन जिले के सांची निवासी श्री राकेश सिंह भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्होंने स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अपना और अपने परिवार का जीवन बदला है। श्री राकेश ने बताया कि पहले वह अस्थाई रूप से दुकान लगाकर रेडीमेड कपड़े बेचते थे, जिससे बहुत कम ब्रिकी होती थी और परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। वह काफी समय से अपने व्यवसाय में वृद्धि करना चाह रहे थे लेकिन पर्याप्त धन राशि नहीं थी। जब उन्हें प्रदेश सरकार की स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने पहले तो योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और फिर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में रेडीमेड कपड़ा दुकान के लिए ऋण हेतु आवेदन कर दिया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा उनका प्रकरण बैंक के पास भेज दिया तथा बैंक ने उनके अनुभव तथा लगन को देखते हुए कुछ ही दिनों में रेडीमेड कपड़ा दुकान के लिए सात लाख रूपए का ऋण स्वीकृत कर दिया। श्री राकेश बताते हैं कि उन्होंने अब अपने व्यवसाय को बढ़ाते हुए अपनी स्वयं की दुकान स्थापित कर ली है, जिससे उनकी आमदानी में भी वृद्धि हुई है







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...