शनिवार, 7 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की राज्य स्तरीय समीति में बुरहानपुर से क्षेत्रीय सांसद एवं नफीस मंशा खान का नामांकन          

प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की राज्य स्तरीय समीति में बुरहानपुर से क्षेत्रीय सांसद एवं नफीस मंशा खान का नामांकन 


        


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) भारतीय प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मंत्रालय, भोपाल के द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से दिनांक 05 दिसंबर 19  को जारी शासनादेश अनुसार 26 सदस्यों की एक कमेटी पुनर्गठित की गई है । जिसके अध्यक्ष चीफ सेक्रेटरी मध्यप्रदेश शासन भोपाल होंगे । इस कमेटी में भारत सरकार की ओर से तीन सांसद सर्वश्री सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, सांसद राकेश सिंह और सांसद श्रीमती संपत्तिया उइके को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है । अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों से दो विधायक सर्व श्री आरिफ मसूद भोपाल और हरदीप सिंह डंग मंदसौर को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। शासकीय अधिकारियों में (7)अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग,(8)एडिशनल सेक्रेटरी औद्योगिक नीति,(9) एडिशनल चीफ़ सैक्रेटरी तकनीकी शिक्षा,(10) एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , (11)सचिव पिछड़ा  वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ,(12) एडिशनल चीफ सेक्रेटरी शिक्षा विभाग, (13) चीफ़ सैक्रेटरी महिला एवं बाल विकास विभाग,(14)चीफ सेक्रेटरी नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण विभाग,(15) चीफ़ सैक्रेटरी सामान्य प्रशासन विभाग,(16) आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (17)प्रबंध संचालक पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों में(18) रमज़ान गफ़ूर खान(देवास),(19) ताहिर मोहम्मद फूल मियां (विदिशा),(20) श्रीमती आशिया खान पति सैयद जाफर (छिंदवाड़ा) अशासकीय अल्पसंख्यक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में (21)हाजी अब्दुल कादर (कटनी),(22) इफ्तिखार अहमद निसार एहमद (भोपाल),(23)नफ़ीस मंशा खान (बुरहानपुर) अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों में (24)शब्बीर बेग(आष्ठा),(25) क़ाज़ी  ख़ालिक़ुर्रहमान (देवास) और (26) आज़म खान सिकंदर खान (सागर) को सदस्य नामांकित किया गया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...