प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
आंगनवाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी
बुरहानपुर - भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (च्डडटल्) अंतर्गत 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर, 2019 के मध्य ''मातृ वंदना सप्ताह'' का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसी तारतम्य में आज 8 दिसम्बर, 2019 को जिला स्तर पर गैर सरकारी संस्थानों एवं विकास क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत करना। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम को सम्मानित किया जायेगा।