सोमवार, 23 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 31 दिसंबर तक करा लें सभी किसानों का बीमा - कलेक्टर

 
-
जबलपुर | 


 

 

 

   
  

     कलेक्टर श्री भरत यादव ने प्रधानमंत्री फसल ऋण बीमा योजना के तहत रबी की अधिसूचित फसलों के लिए जिले के सभी किसानों का 31 दिसंबर तक बीमा कराने के निर्देश कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिये हैं।
             आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते श्री यादव ने कहा कि ऋणी एवं अऋणी किसानों को इस तय समय-सीमा के भीतर बीमा की प्रीमियम जमा करने के लिए प्रेरित किया जाये।  उन्होंने फसल बीमा योजना का किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता भी बैठक में बताई।
        कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों का बीमा हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में कृषि विभाग के अमले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाये। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को ऋणी किसानों की बीमा प्रीमियम उनके ऋण खाते से तथा अऋणी किसानों से भू-अधिकार पुस्तिका एवं बुआई प्रमाणपत्र के आधार पर बीमा की प्रीमियम राशि प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव ने फसल बीमा से होने वाले फायदों से भी किसानों को अवगत कराने के निर्देश दिये।
        कलेक्टर ने कहा कि फसल बीमा के लिए प्रीमियम राशि चुकाने वाले ऋणी किसानों की सूची 15 जनवरी तक तथा अऋणी किसानों की सूची 30 जनवरी तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज हो जानी चाहिए।  बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों के लिए पटवारी हल्का सतर पर गेहूं एवं चना तथा जिला स्तर पर मसूर की फसल को अधिसूचित किया गया है।  रबी फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को कुल बीमा राशि का केवल डेढ़ फीसदी प्रीमियम ही चुकाना होगा।   




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...