प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में की भागीदारी
भोपाल- प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने सोमवार को मेड्रिड (स्पेन) में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। श्री श्रीवास्तव ने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विनोवा भावे अन्तर्राष्ट्रीय सोलर पम्प पुरस्कार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
संगोष्ठी में इन्टरनेशनल सोलर एलायंस के साथ मध्यप्रदेश सरकार के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव और अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में सौर-ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।