*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*
इंदौर जिला प्रशासन, पुलिस और सहकारिता के अधिकारियों के 18 दल बना कर सहकारी संस्थाओ के आफिस और संचालक मंडलो के घर पर छापे डाल कर जांच व कार्यवाही शुरू की है, *लक्ष्मण नगर गृह निर्माण संस्था जिसने संस्था की ज़मीन ग्लोब्स सिटी प्रा.लि. को बेच दी जिस पर बब्बू, छब्बू के साथ मिल कर केशव नाचानी शुभ लाभ टावर नाम से ग्रुप हाऊसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे है और *रजत विहार* नाम से कालोनी के भूखंड विक्रय कर रजिस्ट्रियाँ कर दी और भूखंड नही दिए, यही स्थिति श्रीराम गृह निर्माण सहकारी संस्था, आकाश संस्था , विकास संस्था की है इन संस्थाओं सहित कई संस्थाओं के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों और कथित कम्पनियों द्वारा संस्था की ज़मीन फर्जीवाड़ा कर ख़रीद ली उन कम्पनियों के डायरेक्टरों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही ....D&Sन्यूज 98270-70242