प्रतिभा पर्व के माध्यम से परखेंगे बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता |
दिनांक 12 से 14 दिसम्बर में होगा आयोजन |
धार | |
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दिनांक 12 से 14 दिसम्बर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जायेगा। इसमें कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का शैक्षिक उपलब्धियों को परखा जायेगा। साथ ही विद्यालय संचालन की सारी व्यवस्थाएँ भी देखी जायेगी। प्रतिभा पर्व के अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय दिवस विषयगत मूल्यांकन होगा जिसमें लगभग 3500 सत्यापन अधिकारी, 2500 पर्यवेक्षक एवं 45 जिला स्तरीय बाह्यमूल्यांकनकर्ताओं द्वारा सत्यापन कार्य किया जायेगा। तीसरे दिन बालसभा का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के साथ पालक व जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होगे। शासन स्तर से समस्त सांसद, प्रभारी मन्त्री, केबिनेट मन्त्री एवं विधायकों को पत्र प्रेशित कर प्रतिभा पर्व में सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया गया। आगामी कक्षा 5 व 8 को बोर्ड पेटर्न की परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सन्तोष वर्मा द्वारा प्रतिभा पर्व को पूर्ण पारदर्षिता, शुचिता एवं गंभीरता के साथ सम्पन्न किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र श्री कमल ठाकुर ने बताया कि धार जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 141962 विद्यार्थी एवं माध्यमिक विद्यालयों के 80470 विद्यार्थी परीक्षण में सम्मिलित होंगे। इस आयोजन के दौरान पाई गई शैक्षिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र की कमियों को आगामी कार्य दिवसों में दूर किया जाएगा। यह आयोजन शाला संचालन एवं शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा |
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
प्रतिभा पर्व के माध्यम से परखेंगे बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता दिनांक 12 से 14 दिसम्बर में होगा आयोजन
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...