सोमवार, 9 दिसंबर 2019

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु फ्री क्रेश कोर्स चलायें : कलेक्टर निवाड़ी में कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल की बैठक संपन्न

















  •  




























प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु फ्री क्रेश कोर्स चलायें : कलेक्टर
निवाड़ी में कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल की बैठक संपन्न
निवाड़ी | 


 

 

 

   
 

   कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री की व्हीसी के संबंध में समीक्षा की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, वन विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीसी विभाग सहित सभी विभागों को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों में सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
    कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जरूरतमंद बच्चों के लिये आगामी एमपीपीएससी परीक्षा हेतु फ्री क्रेश कोर्स चलाये जाने हेतु अधिकारी बच्चों को पढ़ायें। उन्होंने कहा कि इस हेतु फ्री क्रेश कोर्स की कक्षायें निवाड़ी महाविद्यालय में प्रारंभ कर सकते हैं।
    बैठक का समापन आज निरोगी काया अभियान के अंतर्गत सामूहिक हास्य के साथ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुबह जागने के बाद 90 मिनिट और रात्रि में सोने के 30 मिनिट पहले मोबाईल एवं टीव्ही से दूर रहें। इस अवसर पर निरोगी काया अभियान के तहत आयुष अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय ने निरोगी काया अभियान के तहत चिन्हित बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि निरोगी काया अभियान के तहत वैलनेस गतिविधियों के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि आज के युग में हृदय रोग, डायबिटीज एवं कैंसर जैसी भयावह बीमारियां ज्यादा फैल रही हैं, हम उन बीमारियों से कैसे बच सकते हैं, यह जानना जरूरी है। शासन का क्या उद्देश्य है इसके बारे में डॉ उपाध्याय ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...