गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

प्रत्येक वार्ड में बनायें 2-2 महिला स्व-सहायता समूह - मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह नगर पालिका परिषद आरोन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

















  •  





















गुना | 


 

 

 


 

   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने नगर पालिका परिषद आरोन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को सिलाई एवं अन्य रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 2-2 महिला स्व-सहायता समूह बनायें।
    मंत्री श्री सिहं ने कहा कि मिशन में अब 28 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर भी जोड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि आरोन में 3 करोड़ 50 लाख लागत से आश्रय स्थल बनाया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 50 हजार लागत से पथ विक्रेता, हाथ ठेला व्‍यावसायियों के लिए मार्केट विकसित किया जायेगा। श्री सिंह ने सिलाई सेन्टर और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने आरोन में नई सब्जी मण्डी के लिये प्रस्तावित जगह का भी निरीक्षण किया।

देहरी कला में "आपकी सरकार-आपके द्वार"


    मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने आरोन जनपद के ग्राम देहरी कला में आयोजित "आपकी सरकार-आपके द्वार" शिविर में कहा कि अब गरीबों की समस्याओं का निराकरण उनके घर के पास ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिये तहसील और जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है। श्री सिंह ने बताया कि सिंध नदी में बड़ा बांध स्वीकृत किया गया है, के कारण क्षेत्र के ग्राम डूब में नहीं आएंगे। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2019 में आरोन तहसील के 3710 किसानों का कर्ज माफ हुआ है। शेष किसानों का कर्ज भी जल्द माफ होगा। श्री सिंह ने सभी शिविर में शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उन्‍होंने ग्रामीणों द्वारा विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, कृषि आदि से संबंधित समस्‍याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया।
    शिविर में उन्‍होंने निर्देशित किया कि इस वर्ष गेहूं का रकबा बढ़ा है। फसल कटाई के बाद किसानों के सामने तुलाई कराने और विक्रय का संकट नही रहे। इस हेतु सोसायटी स्‍तर पर गेहूं खरीदी केन्‍द्र स्‍थापित करने की योजना अभी से बनाई जाए।
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, अनुविभागीय अधिकारी श्री के. एल. यादव, जनपद अध्‍यक्ष श्री अशोक सिंह रघुवंशी, मंडी अध्‍यक्ष श्री मेहरबान सिंह धाकड एवं स्‍थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्‍या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

नववाडी हाट में छात्रावास भवन हेतु भूमिपूजन


   नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने आरोन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कस्‍तूरबा गांधी बालिका आश्रम परिसर में एक करोड 38 लाख रूपये की लागत से छात्रावास भवन निर्माण की आधारशिला रखी और भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि छात्रावास भवन के निर्मित होने पर बालिकाओं को और अच्‍छी सुविधाएं मिलेंगी। बालिकाएं पढ-लिखकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनेंगी। उन्‍होंने बताया कि महुआखेडा में नवीन विद्युत स्‍टेशन स्‍वीकृत हुआ है। इस क्षेत्र में विद्युत वोल्‍टेज की समस्‍या का निदान होगा।    
    भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने दशहरा मैदान आरोन में स्व. श्रीमती आशा देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...