सोमवार, 23 दिसंबर 2019

प्रवीण यादव बने ऑटो के मालिक "खुशियों की दास्तां"

 
-
शिवपुरी


 

 

 


 

   जिले के ठाकुरपुरा निवासी प्रवीण यादव पुत्र श्री जगन्नाथ यादव किसी काम धंधे की तलाश में थे। वह सोच रहे थे कि कहीं गाड़ी चलाने का काम मिल जाए परंतु फिर उन्हें लगा कि किसी और के यहां वाहन चालक के रूप में काम करने से प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलने वाली राशि बहुत कम होगी इसलिए क्यों ना अपनी ही ऑटो खरीदी जाए। जिससे कुछ लाभ भी होगा और पूरी बचत घर में ही आएगी। उनके पास ऑटो खरीदने के लिए पैसे नहीं थे इतनी धनराशि नहीं थी इसलिए वह लोन लेना चाहते थे। उन्हें किसी माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला तब नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।
     अब प्रवीण को ऑटो की चाबी उनके हाथ में सौंप दी गई है। अब वह स्वयं की ऑटो के मालिक हैं। उनका कहना है कि उन्हें लग रहा था कि शायद उनका काम नहीं होगा। स्वरोजगार योजना से मिली मदद से ना केवल उन्हें रोजगार मिला है बल्कि उनके जीवन स्तर में बदलाव की पहल हो गई है। इससे होने वाली आय से वह किस्त भी समय पर चुका पाएंगे और बचत भी कर पाएंगे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...