सोमवार, 2 दिसंबर 2019

प्रेस की आजादी के लिए एकजुट हुए पत्रकार ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया, वाहन रैली निकाली

प्रेस की आजादी के लिए एकजुट हुए पत्रकार
ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया, वाहन रैली निकाली


खंडवा, संजय चौबे । खंडवा के समस्त पत्रकारांे ने एकजुट होकर लगातार दूसरे दिन इंदौर में हुए प्रेस पर हमले के खिलाफ पहले निंदा प्रस्ताव एवं दूसरे दिन काले कपड़े पहनकर काले रीबिन लगाकर वाहन रैली निकालते हुए जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में मांग की गई लोकस्वामी प्रेस पर तालेबंदी की कार्यवाही को तत्काल खोलते हुए प्रेस की स्वतंत्रता कायम रखी जाये साथ ही कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। 
ज्ञापन का वाचन करते हुए पत्रकार देवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि विगत दिनों इंदौर से प्रकाशित सांध्य दैनिक संझा लोकस्वामी द्वारा हनी ट्रैप स्कैंडल के लगातार खुलासे किए जाने पर दुर्भावना से प्रेरित होकर राज्य शासन के दबाव में इंदौर पुलिस द्वारा लोकस्वामी कार्यालय के मैं घुसकर पुलिस द्वारा ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई की है बल्कि वहां पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी किया गया साथ ही संस्थान के प्रबंधन से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इंदौर पुलिस प्रशासन इस कार्रवाई से समूचे पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। लोकतंत्र का गला घोटने की यह कार्रवाई न केवल दमनकारी है अपितु हनी ट्रैप स्कैंडल पर पर्दा डालने की साजिश भी है। खंडवा के समस्त पत्रकारो ने महामहिम से अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश शासन के दबाव में आकर की गई इस अनुचित कार्रवाई पर संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाएं और लोकतंत्र की आवाज दबाने के इन प्रयासों पर विशेष संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के दाबाव में द्वेषपूर्ण कार्रवाई पर लगाम लगावे।
 इंदौर पुलिस द्वारा 30 नवंबर की रात्रि को जब कार्रवाई की जा रही थी तो कार्रवाई कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट की गई तथा दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज दबाने वाली कार्रवाई प्रतीत होती है।मध्य प्रदेश में पहली बार जनता की आवाज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने की कार्रवाई की जा रही है इससे खंडवा के समस्त पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है। हम निवेदन करते हैं कि दुर्भावना से प्रेरित इस तरह की कार्रवाई पर ना केवल रोक लगाई जाए बल्कि भविष्य में भी इस तरह दुर्व्यवहार ना हो इसके प्रयास किए जाएं। इस मौके पर गोपाल राठौर, सदाकत पठान, सुनील जैन, प्रतीक मिश्रा, श्याम शुक्ला सहित जितेन्द्र तिवारी, चेतन मंडलोई, गौरव जैन, शेख शकील, मनीष व्यास, निषात सिद्दीकी, दीपक सपकाल, रियासत खान, महेष पटेल, नारायण प्रजापति, कन्हैया मंडलोई, नदीम रायल, गोपाल गीते, अनूप खुराना, रहीम बाबा, मयंक शर्मा, जावेद खान, अरविन्द दुबे, इस्माईल खान, शेख रेहान, धर्मेन्द्र दीवान, शुभम लाड, मनीष अहिरवार, आषीष जायसवाल, अमित राठौर, अहमद सिद्दीकी, अंकित वानखेड़े, संजय रायकवार, प्रवीण दुबे, हेमंत जोषी, सुनील बंसल, अंकित जैन, पीयुष सोनी एवं प्रवेष दलाल भी मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...