राशन मित्र एप के तहत राशन उपभोक्ताओं का पुनः मुल्यांकन किया गया ।
भगवानपुरा - (प्रदीप महाजन)नए सिरे से उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राशन मित्र एप के तहत नए तरीके से पंजीयन किये जा रहे है जिसको लेकर नगर की ग्राम पंचायत में राशन मित्र एप्प के दौरान राशन उपभोक्ताओं से आधार जाति प्रमाणपत्र समग्र आईडी का पुनः मूल्यांकन किये जा रहे है । ज्ञानसिंह डावर ने बताया कि राशन उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मैं पूरा दिन ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर नगर के राशन उपभोक्ताओं को सोसायटी द्वारा मिलने वाले राशन में मूल्यांकन के लिए राशन मित्र एप के तहत उनका निराकरण किया गया सोमवार को सैकड़ो उपभोक्ताओं का मूल्यांकन किया । दीपक अवचरे विक्की चौधरी दिनेश आवासे ने भी राशन मित्र एप में राशन लेने वाले हितग्राहियो के पंजीयन करवाये ।