गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव 19 दिसम्बर से

















  •  




























राष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव 19 दिसम्बर से
-
भोपाल |


 

    स्कूल शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल में 19 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में पहले दिन सांस्कृतिक, साहित्यिक, मदरसा, संस्कृत एवं योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन 20 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक-नृत्य   होगा। इसमें 20 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के बच्चें भाग लेंगे। बाल-रंग उत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले दलों को समापन समारोह में पुन: प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दल को 31 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त दल को 21 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त दल को 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5 हजार रूपये सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। प्रतिभागी बच्चों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जायेगा।
 






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...