बुधवार, 11 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रोज सेम्पलिंग की कार्रवाई

















  •  




























राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रोज सेम्पलिंग की कार्रवाई
-
भोपाल | 


.

 




    कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान भोपाल जिले में  लगातार जारी है।  राष्ट्रीय एकलव्य प्रतियोगिता के आयोजन में आये 6000 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों के नाश्ता, भोजन की जाँच भी सुबह-शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी कर रहे है।  इसके साथ ही भोजन निर्माण स्थल और सामग्री की जांच भी खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
    खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज भी लालघाटी क्षेत्र की मिठाई दुकान से केसर पेड़ा, सोनपापड़ी और दूध क्रीम के नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 अंतर्गत लिए गए। सभी  सैंपल जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
   भोपाल जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 534 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। जनजागरूकता रैली की तैयारियों के साथ -साथ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी खाद्य पदार्थों की भी जाँच कर रहे है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...