राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से
भोपाल- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 14 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान राजधानी भोपाल सहित सभी स्थानों पर बिजली बचत के संदेश को प्रसारित करने वाले आयोजन होंगे।
भोपाल में गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय सहित कंपनी के कार्यक्षेत्र के सभी क्षेत्रीय, वृत्त, संभाग तथा विद्युत वितरण केन्द्रों पर कार्यालय प्रमुख द्वारा कार्मिकों को बिजली बचत की शपथ दिलाई जाएगी। स्कूली बच्चों की ''ऊर्जा संरक्षण' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।