मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत आजीविका मेले का आयोजन

 
-
सीहोर | 


 

 

 

   
    नगरपालिका परिषद सीहोर द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत अजीविका मेले का आयोजन टाउनहाल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मप्र शासन के डे-एनयूएलएम अन्तर्गत राजधानी से नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीहोर एवं आष्टा के हितग्राहियों को दिखाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने की।
    कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका परिषद सीहोर एवं नगरपालिका परिषद आष्टा के विभिन्न स्व सहायता समूहों को अनुदान राशि स्वीकृति का वितरण किया गया। इस दौरान 6 हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र, किट वितरण, लाभांश वितरण एवं पथ विक्रेताओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
    इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री संदीप श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आष्टा श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री कमलेश शर्मा, श्री नईम नबाव, श्री पंकज शर्मा, श्री योगेश राठी, श्री स्वदेश विश्वकर्मा, सिटी मिशन मेनेजर श्रीमती रुपाली सक्सेना, श्रीमती जागृति चौहान, मिसवाह निजामी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रदीप नागिया द्वारा किया गया एवं आभार श्री नीरज श्रीवास्तव ने माना।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...