बुरहानपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीत शिविर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीनगर में २१दिसंबर सायं ५बजे से २२दिसंबर सायं ५बजे तक सम्पन्न हुआ।भाग स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
विभिन्न गतिविधियों में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढकर भाग लिया।
समापन समारोह पर प्रकटोत्सव हुआ जिसमें स्वंयसेवकों का प्रकटीकरण हुआ। सामुहिक समता,सुर्य नमस्कार, नियुध्द, दण्ड संचालन, योगासन, सामुहिक गीत, विभिन्न पीरामिड आकर्षण का केंद्र रहा।
समापन दिवस पर नगर कार्यवाह श्री स्नेहल जी माधवपुर कर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविरार्थियों से कहा कि संघ ने समाज संगठन की एक विशिष्ट कार्य-पध्दति विकसित की है जो अत्यंत सरल होते हुए भी बहुत सफल सिध्द हुईं हैं। इसे शाखा पध्दति कह सकते हैं जिसमें व्यक्ति का निर्माण होता है। समाज-सेवा के कार्यो में संघ-स्वयंसेवक सदैव अग्रणी रहें हैं।
संघ-कार्य का जैसे जैसे विस्तार हुआ है, समाज में देशभक्ति, एकता की भावना, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरवबोध जैसे गुणों की वृद्धि हुई है। संघ के परिक्ष प्रभाव से समाज में नैतिक परिवर्तन आता भी स्पष्ट देखा जा सकता है। यही संघ द्वारा व्यक्ति निर्माण या चरित्र निर्माण की प्रक्रिया है