सोमवार, 23 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत परीक्षण शिविर स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में आज -

 
शिवपुरी | 


 

 

 


    राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी), नजर (पॉवर) के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक आदि उपकरणों को निःशुल्क प्रदान किए जाने हेतु शिविर 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में आयोजित किया जाएगा।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि शिविर स्थल पर टैण्ट, बैनर, साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार, पेयजल, सुरक्षा सहित हितग्राही एवं चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था, आवश्यक स्टेशनरी तथा अन्य व्यवस्थाए, नियत तिथि शिविरों में वृद्धजनों के परीक्षण एवं दुर्बलता प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक (फिजीशियन/दन्त/ईएनटी/नेत्र) एवं सहायक स्टाफ को शिविर में सेवाए देने हेतु भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सक दल को शिवपुरी से शिविर स्थल तक लाने ले जाने तथा वापस लाने हेतु वाहन व्यवस्था भी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा किया जाएगा।
    वयोश्री चयन के लिए 24 दिसम्बर 2019 को स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में आयोजित होने वाले शिविर में जनपद पंचायत करैरा, नगर पंचायत करैरा, जनपद पंचायत नरवर, नगर पंचायत नरवर निकाय सम्मलित होंगे। राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत निःशुल्क लाभ प्राप्त करने हेतु शिविर दिनांक को हितग्राही के पास बीपीएल कार्ड/सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड का प्रमाण-पत्र जो जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, दुर्बलता प्रमाण पत्र जो जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, आवासीय प्रमाण-पत्र हेतु आधारकार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटीजन की जन्म तिथि का उल्लेख हो, 01 पासपोर्ट साईज फोटाग्राफ होना आवश्यक है। पात्र चयनित वयोश्री को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरणों का वितरण बाद में घोषित तिथि को किया जाएगा।   




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...