रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
भगवानपुरा :- (प्रदीप महाजन) सतपुड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रांतिकारी शहीद टंट्या मामा व चिड़ा डाबर दादा के स्मृति में आज 12 दिसंबर से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भगवानपुरा की उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर होगा। उद्घाटन मैत्री मैच पत्रकार इलेवन और पुलिस प्रशासन के बीच खेला जाएगा। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, व द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए रहेगा। सतपुड़ा क्रिकेट क्लब के इस्माइल कुरेशी, विजय पाटिल, मुकेश जाधव, विक्की जायसवाल ,सद्दाम खान ,शांतिलाल महाजन द्वारकानाथ घोड़के, रियाज खान आदि ने बताया कि मैच की एंट्री फीस 1100 रुपए रखी गई है।