बुधवार, 4 दिसंबर 2019

रीवा में भीषण सडक हादसा, 15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

रीवा में भीषण सडक हादसा, 15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल


भोपाल- आज सुबह सुबह भीषण  दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ है। दरअसल रीवा में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। इस भीषण हादसे बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 30 से अधिक लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। ये दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं बस फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रीवा में बुधवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बुधवार दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...