रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन आज से
बुरहानपुर - मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बुरहानपुर द्वारा अग्रणी/संस्था को आमंत्रित कर बुरहानपुर जिले ग्राम स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में रोजगार एवं स्वरोजगार की जानकारी प्रदान की जायेगी।
यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि आज 8 दिसम्बर, 2019 को यूनियन भवन नेपानगर में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 9 दिसम्बर, 2019 को पंचायत भवन धुलकोट, 10 दिसम्बर, 2019 को पंचायत भवन डोईफोड़िया, 11 दिसम्बर को पंचायत भवन फोफनार और 12 दिसम्बर, 2019 को पंचायत भवन देड़तलाई में प्रातः 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी ने बताया कि मेले में आवश्यक दस्तावेज मार्कशीट, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में आई सेक्ट इंदौर, वर्धमान फ्रेब्रिक्स बुधनी, वर्धमान यार्न मण्डीदीप, ड्रिपवीवर एज्युट्रेक प्रा.लि.इंदौर, एंडवांस टेक्निकल एण्ड इंन्ड्रस्ट्रियल टेªनिंग सेंटर महू, ट्रायडेंट लिमिटेड़ बुधनी और स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बुरहानपुर में आयोजित होने वाले मेले में सहभागिता करेंगी