रविवार, 29 दिसंबर 2019

सभी नवनियुक्त कर्मचारी ईमानदारी से करें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन -  खाद्य मंत्री श्री तोमर 22 कर्मचारियों को बांटे अनुकंपा नियुक्ति पत्र

 
ग्वालियर | 


 

     नगर निगम ग्वालियर पहला ऐसा निगम है जहां सबसे ज्यादा कर्मचारियों को स्थाई किया गया आज 22 कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। इसलिए अब सभी कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी है कि अपने शहर के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी से करें तथा स्वच्छता में शहर को नम्बर वन बनाएं। उक्ताशय के विचार  प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने रविवार को नगर निगम ग्वालियर द्वारा 22 कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल , ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रवीण पाठक, नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे l
नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम में सेवारत रहते मृत हुये कर्मचारियों के वारिसानों को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है। निगम द्वारा अब तक अनुकंपा नियुक्ति के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है l
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देते हैं,  ऐसे सभी कर्मचारियों की आवश्यक सुविधाओं का ध्यान निगम अधिकारियों को रखना चाहिए l
इस अवसर पर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जिन कर्मचारियों को आज निगम में नियुक्ति मिल रही है वह सभी कर्मचारी शहर के विकास एवं नगर निगम के विकास के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तथा शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें l
इस अवसर पर विधायक श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं l शहर के विकास एवं स्वच्छता में निगम कर्मचारियों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है तथा शहर के नागरिकों को जो आवश्यक सुविधाएं मिलती हैं उनमें भी निगम कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है निगम के कर्मचारियों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए l  नेता प्रतिपक्ष श्री दीक्षित ने भी इस अवसर पर सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंl
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री  संदीप माकिन ने सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है जब शहर में स्वच्छता के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। सभी कर्मचारी पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।
इन कर्मचारियों को मिले नियुक्ति पत्र
नगर निगम ग्वालियर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के तहत श्री निखिल पुत्र स्व श्री राधेलाल उप स्वा. पर्यवेक्षक, श्री विजय पुत्र स्व श्री कल्लाराम सफाई संरक्षक, श्री आकाश पुत्र स्व. श्री नरेश सफाई संरक्षक, श्री रवि पुत्र स्व. श्री कमल सफाई संरक्षक, श्री अरूण पुत्र स्व रमेश सफाई संरक्षक, श्री मोनू पुत्र स्व. श्री मदन सफाई संरक्षक, श्री पवन पुत्र स्व. श्री रघुवीर सफाई संरक्षक, श्री विकास पुत्र स्व. श्री दीपक सफाई संरक्षक, कु. रेनू पुत्री स्व. श्री छोटेलाल सफाई संरक्षक, श्री नीरज पुत्र स्व. श्री गोपाल सफाई संरक्षक, श्री अमर पुत्र स्व. श्री मुन्ना सफाई संरक्षक, श्री गौरव गोयल पुत्र श्री दिनेश गोयल सहायक वर्ग 3, श्री राघवेन्द्र सक्सैना पुत्र श्री अजय सक्सैना सहायक वर्ग 3, श्री शुभम यादव पुत्र श्री गोविंद सिंह यादव चालक, श्री अमन अब्बासी पुत्र श्री इंतजार खां भृत्य, श्री आजाद खां पुत्र श्री शहजादा खां भृत्य, श्री हेतराम कुशवाह पुत्र श्री जगन्नाथ कुशवाह भृत्य, श्री सोनू कुशवाह पुत्र श्री संतुराम कुशवाह भृत्य, श्री जय सिंह परिहार पुत्र श्री चन्दन सिंह परिहार भृत्य, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र श्री हेमन्त कुशवाह भृत्य, श्री राहुल नागरस भृत्य एवं श्री शशि कुशवाह पुत्र श्री राजेश कुशवाह  भृत्य के पद पर पदस्थ किया गया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...