गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

समाजसेवीका गीता को मिला अटल सम्मान


हरदा । स्थानीय समाजसेवीका गीता पाण्डेय को राष्ट्रीय अटल सम्मान से नवाजा गया है इस संबंध में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पाण्डेय को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया था । महिला होने के बावजूद महिलाओं के हित एवम संवर्धन की लड़ाई अनवरत लड़ रही है।एवम सामाजिक सरोकारो में निरन्तर तल्लीन है।।उनके द्वारा अब तक हजारो लावारिस लाशों के दाह संस्कार कराया गया जिसकी सराहना की जा रही है।ज्ञात हो कि बाल विवाह उन्मूलन,आदिवासी बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक,बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतु मार्गदर्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उक्ति को चरितार्थ करने के लिए महिलाओं को जागरूक करना गीता पाण्डेय के जीवन का उद्देश्य रहा है।देश भर में जाकर वह सामाजिक कार्यो को कर रही है।उन्हें दर्जनों पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।इसी क्रम में उन्हें  दिल्ली में यूथ इंडिया बोर्ड द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया जिसमें बतौर प्रो रेसलर गोपाल परासर एवम विशिष्ट अतिथि चर्चित गायक राजा सिंह उपस्थित थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...