कलेक्टर बसंत कुर्रे ने माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि तीन दिवस के अंदर जिले के समस्त माफिया का सूचीकरण कर इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही तत्काल करें। कलेक्टर ने कहा कि भू-माफिया, ड्रग माफिया, सहकारिता माफिया, माइनिंग माफिया, नार्कोटिक्स माफिया, चिट फंड कंपनी एवं बाजार आदि से जबरन वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने के लिए इनके विरूद्ध निष्पक्ष एवं निरपेक्ष कार्यवाही करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, समस्त एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने कहा कि यदि संबंधित अधिकारी माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करने में कोताही बरतते हैं तो यह समझा जायेगा कि वह अधिकारी उक्त माफिया को प्रश्रय दे रहा है और उसका नाम उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि भू-माफिया के साथ ही शासकीय एवं निजी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले माफिया के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाय। खनिज विभाग द्वारा खनिज माफिया एवं अवैधानिक क्रेशर, अवैध खनिज उत्खनन करने वाले एवं रेत खनन करने वाले माफिया के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध कालोनी निर्माण करने वाले कालोनाइजर्स एवं ठेले, गोमतियों से वसूली करने वाले माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। आबकारी विभाग अवैधानिक रूप से देशी शराब एवं विदेशी शराब का व्यवसाय करने वाले माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कुछ मेडिकल दुकानदारों द्वारा अवैधानिक रूप से कोरेक्स की विक्री की जाती है। उनके विरूद्ध ड्रग इन्सपेक्टर अचानक छापे डालकर कार्यवाही करें। इसी प्रकार फूड सेफ्टी टीम द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मिलावट खोरों के विरूद्ध प्रकरण बनाये जायें। ट्रान्सपोर्ट माफिया के विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी प्रभावी कार्यवाही करें साथ ही ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। सहकारिता विभाग हाउसिंग सोसायटी के अवैधानिक क्रियाकलायों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त सोनोग्राफी मशीन संचालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। वाणिज्यकर विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जाय।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने कहा कि दूसरे जिलों में जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग संयुक्त रूप से माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। इसी तर्ज पर जिले में भी माफिया की पहचान एवं सूचीकरण कर तत्काल प्रभावी कड़ी कार्यवाही प्रारंभ की जाय।