समय-सीमा बैठक सम्पन्न |
विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री चौधरी |
सीधी | |
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सीमा मे भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही भेजी गयी जानकारी अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि शासन द्वारा प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके जवाब समय से प्रेषित करें तथा इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा की जायेगी कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय लक्ष्य एवं प्राप्ति, बजट आवंटन तथा सीएम हेल्पलाइन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह से उक्त के संबंध में विभागवार समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने पात्रता पर्ची सत्यापन, वन मित्र एप एवं निरोगी काया अभियान में निरंतर प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए करें कार्य कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से इस विषय में सुझाव मांगे हैं। उन्होने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपनी रूचि एवं सुविधानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पहल करें। इसके साथ ही उन्होने विद्यालयों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, विद्यालय निर्धारित समय पर संचालित हो तथा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि सभी आगे आकर सक्रियता से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, सिहावल आर.के सिन्हा, मझौली आर.के. सिंह, चुरहट राजेश कुमार मेहता, कुसमी सुधीर कुमार बेक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। |
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
समय-सीमा बैठक सम्पन्न विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री चौधरी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...