सोमवार, 2 दिसंबर 2019

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न  माह ग्रेडिंग में बुरहानपुर पांच वे नम्बर पर 

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न 
माह ग्रेडिंग में बुरहानपुर पांच वे नम्बर पर


बुरहानपुर | माह दिसम्बर के प्रथम सोमवार को अपर कलेक्टर श्री टोप्पों की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर एसडीएम बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, एसडीएम नेपानगर विशा माधवानी, संयुक्त कलेक्टर के.के. मालवीय, सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।  बैठक में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वारा, प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त लंबित सीपीजीआर की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित समस्त विभाग प्रमुखों को आदेशित किया गया है कि ''आपकी सरकार आपके द्वार '' के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करे साथ ही आवेदक को निराकरण की जानकारी एवं यथा स्थिती लिखित में देकर सूचित करें बिना आवेदक को सूचित किये प्रकरण पोर्टल से नही विलोपित किया जायेगा उक्त कार्यो को प्राथमिकता के साथ सम्पन्न करें।  सी.एम.हेल्पलाईन में नवम्बर माह की ग्रडिंग में बुरहानपुर पांचवी स्थिती में हैं। श्री टोप्पो द्वारा कहा गया कि जिन विभागों की प्रगति कम या धीमी हैं उसमें शीघ्रता लाये एवं कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...