समय सीमा की बैठक संपन्न
बुरहानपुर - कलेक्टेªट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम नेपानगर सुश्री विशा माधवानी सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र के माध्यम से कलेक्टर द्वारा विधानसभा प्रश्नों की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा समय सीमा में दी जा रही है या नहीं इसकी समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा बैठक में नगर निगम आयुक्त तथा एसडीएम बुरहानपुर को संयुक्त रूप से अकबरी सराय के कक्षों एवं परिसर में कर रखे अतिक्रमण के संबंध में निरीक्षण एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वारा, सीपीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में पात्रता पर्ची सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारी को कहा गया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम नहीं कर रहे है उनकी जानकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।