रविवार, 29 दिसंबर 2019

समूह से स्वरोजगार की ओर माया बाई (खुशियों की दास्तां)

 
-
विदिशा | 


 

    आजीविका मिशन के द्वारा ग्यारसपुर विकासखण्ड में गठित किए गए स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अब स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रही है। उड़ान आजीविका संकुल स्तरीय संगठन समूह ग्यारसपुर की सदस्य श्रीमती माया बाई ने समूह से जुड़कर अपने को स्वरोजगारमुखी बनाया है। सिलाई के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली श्रीमती माया बाई को समूह के माध्यम से स्वंय की सिलाई मशीने मिलने में सहूलियत हुई है और अब लेडीज टेलर के रूप में ख्याति आर्जित करती जा रही है।
    हितग्राही श्रीमती मायाबाई ने बताया कि सिलाई मशीनों के लिए समूह के द्वारा पांच हजार, ग्राम संगठन के द्वारा दस हजार इस प्रकार कुल 15 हजार रूपए के ऋण से सिलाई मशीने क्रय की और समूह के अन्य दीदीयों को भी सिलाई कार्य से जोड़ने में मदद मिली हैं। जहां पहले मैं घरेलू कामकाज में ही उलझी रहती थी। समूह से जुड़ने के बाद जीवन में आए परिवर्तन को बताती हुई माया बाई ने कहा परिवारिक खर्च चलाने में अब मैं भी योगदान कर रही हूं। 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...