गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

संत सिंगाजी और निर्गुण का गुण पर व्याख्यान व संगीतसभा 21 को 


खण्डवा , संजय चौबे । साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा संत सिंगाजी स्मृति में साम्प्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य के अन्तर्गत 'संत सिंगाजी और निर्गुण का गुण' विषय पर व्याख्यान और संगीत सभा मांगलिक भवन, शिवपुरी मोहल्ला, मून्दी  (पुनासा) में दिनांक 21 दिसम्बर, 2019 की सायं 6.00 बजे आयोजित है।


 



सायं 6.00 बजे आयोजित सत्र में कमल सिंह चौहान -खण्डवा, श्रीकांत साकल्ले-खण्डवा का व्याख्यान होगा एवं महंत रतनलाल जी मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर चन्द्रपाल यादव-पुनासा एवं   रामरतन चौहान -मून्दी साथी कलाकारों द्वारा संत सिंगाजी पर संगीत सभा प्रस्तुत करेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...