सोमवार, 9 दिसंबर 2019

सर्व ब्राम्हण समाज करेगा कुरीतियों पर मंथन , लिए जाएंगे अहम फैसले 

सर्व ब्राम्हण समाज करेगा कुरीतियों पर मंथन , लिए जाएंगे अहम फैसले 



खण्डवा , संजय चौबे । विश्व ब्राम्हण समाज संघ एवं सर्व ब्राम्हण समाज खण्डवा के संयुक्त  तत्वावधान में 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ब्राम्हण युवक - युवती परिचय सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ न केवल मंथन होगा बल्कि समाज हित में ठोस निर्णय भी लिए जाएंगे ।
विश्व ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत सोमवार को खण्डवा पहुँचे , उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि खण्डवा के स्टेडियम में 14 से 16 दिसंबर तक विश्व ब्राम्हण समाज संघ एवं सर्व ब्राम्हण समाज खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान में ब्राम्हण युवक - युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन जहां पूर्णतया हाईटेक होगा वहीं निःशुल्क भी रहेगा इस सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मंथन किया जाएगा तथा  उन्हें दूर करने के लिए ठोस निर्णय भी लिए जाएंगे । 
 निःशुल्क रहेंगी व्यवस्थाएं : शास्त्री 
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए भोजन , आवास , बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से सम्मेलन स्थल तक पहुचने की मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध रहेगी  उन्होंने बताया कि बीते सम्मेलन में 8500 विवाह योग्य युवक - युवतियों ने अपनी प्रविष्टियां दी थी इस बार इससे दुगनी प्रविष्टियां आने की संभावना है कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...