सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों में लापरवाही |
अधिकारियों की रोकी जा सकती हैं दो-दो वेतनवृद्धि |
भोपाल | |
कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों के समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने का शोकॉज नोटिस दिया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह जनता को सरकार द्वारा दी गई समस्त सेवाओं की समीक्षा की जाती है। कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि उक्त अधिकारियों द्वारा दिए गए कर्तव्यों के पालन में लगातार लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। पत्र में उल्लेख है कि उक्त कर्मियों का यह कृत्य लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों से सात दिन में जवाब तलब करते हुए कहा है कि क्यों न असंचयी प्रभाव से दो- दो वेतन वृद्धियां रोकी जाएं। जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें श्री डी.के.शर्मा सहायक यंत्री नगर निगम भोपाल, डॉ. ललिता पवार विकासखखंड चिकित्सा अधिकारी फन्दा भोपाल, श्री मोहम्मद फहीम सहायक यंत्री नगर निगम भोपाल, श्री आर.पी. हजारी एमडीबीसीसीबी, किसान क्रेडिट कार्ड सहकारिता भोपाल शामिल हैं। |
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों में लापरवाही अधिकारियों की रोकी जा सकती हैं दो-दो वेतनवृद्धि
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...