सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारीगण- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल |
- |
खण्डवा | |
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करें तथा प्रयास करें कि आवेदक निराकरण से संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि निराकरण से पूर्व आवेदक से चर्चा अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत के निराकरण का फोर्स क्लोजर तभी किया जाये जबकि आवेदक अपात्र हो या उसके द्वारा गलत जानकारी दी गई हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे के अलावा सभी एसडीएम , तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि जो तीन गौशालाएं खुटलाकलां, देशगांव, रोशनी में निर्मित हो चुकी है, उनका संचालन प्रारंभ करने से पूर्व वहां के संचालकों को इंदौर की देवी अहिल्या गौशाला का भ्रमण अवश्य कराया जायें, ताकि गौशाला संचालन के संबंध में उन्हें आवश्यक मार्गदर्षन मिल सके। उन्होंने जिला परियोजना समन्वय व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए कि शाला त्यागी किशोरियों को स्कूल में पुनः नामांकित कर उनकी शिक्षा दीक्षा पुनः प्रारंभ कराई जाये, आवश्यकता अनुसार इन किशोरियों को छात्रावासों में रहने व वहीं उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था की जायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देश दिए कि जनमित्र शिविर हर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जाये तथा जनमित्र शिविर के दौरान सुनिश्चित किया जाये कि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सभी पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , ग्राम सेवक व सुपरवाइजर्स सहित वहां के अन्य शासकीय कर्मचारी भी शिविर में मौजूद रहकर अपने विभागों से संबंधित आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनमित्र शिविरों में विभिन्न योजनाओं के खाली आवेदन भी रखें जाये ताकि आवश्यकता अनुसार आवेदक उनका उपयोग कर सके। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। |
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें अधिकारीगण- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...