सोमवार, 9 दिसंबर 2019

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लम्बित न रहें - कलेक्टर

















  •  




























सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लम्बित न रहें - कलेक्टर
 
मुरैना | 


 

    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के समस्त जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन का समय पर निराकरण करें, किसी भी स्थिति में शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिये। अगर शिकायतें जनाधिकार में पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। अच्छा यही है कि वे पूरी रूचि लेकर प्रतिदिन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को आयोजित लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, एसडीएम, जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ आदि उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि अधिकारी ऑफिस में बैठने के अपेक्षा फील्ड में चल रहे निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गत दिवस जिला योजना समिति की बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने चल रहे निर्माण कार्यों पर कई प्रकार के प्रश्न किये। जिस पर संबंधित जिलाधिकारी सन्तोषजनक जबाव नहीं दे पाये। यह स्थिति ठीक नहीं है। जिले में गौशाला निर्माण के कार्यों में गति लायें। इसके साथ ही अन्य निर्माण कार्यों पर भी अधिकारी ध्यान दें।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने एसडीएम मुरैना को निर्देश दिये है कि जिला मुख्यालय पर आने वाले व्हीआईपी के समय रूटेशन के हिसाब से जिले के तहसीलदारों की ड्यूटी लगाईजावे। जिसमें सबलगढ़ से लेकर पोरसा तक के तहसीलदारों पर रूटेशन के हिसाब से रूटचार्ट तैयार करें। इसी अवसर पर उन्होंने पीएम किसान योजन में प्रोग्रेस लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...