सोमवार, 23 दिसंबर 2019

सीएम हेल्पलाइन-माह नवम्बर की ग्रेडिंग में बुरहानपुर जिला पांचवे स्थान पर


बुरहानपुर  ( मेहलका अंसारी )- मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना सीएम हेल्पलाईन जिसमें जनसामान्य अपनी विभिन्न प्रकार की शिकायतों को सीधे दर्ज करा सकता है। जिसके माध्यम से उनकी शिकायतों का समाधान निर्धारित समय सीमा में संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है।
माह नवम्बर की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश में पांचवे नंबर पर रहा जिसमें पीएचई विभाग ने शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं नगर निगम तीसरे नंबर पर रहा, खाद्य विभाग चौथे नंबर पर रहा। कलेक्टर द्वारा उक्त विभागों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई है साथ ही अन्य विभागों को अपने कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये है।    


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...