गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

सीएमओ ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण,

सीएमओ ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण,
खिरकिया।नगर परिषद सीएमओ एआर सांवरे ने बुधवार को तहसील कार्यालय के पास मंगलवारा में निर्माणाधीन हाट बाजार का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए।उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी भी दी कि वर्क आर्डर की शर्तों का उल्लंघन होने पर उसका भुगतान रोक दिया जाएगा।साथ ही सीएमओ ने समयावधि में ही कार्य पूरा करने की हिदायत दी। 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाट बाजार का निर्माण हरदा की सम्यक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है।इसके अलावा सीएमओ ने मुक्तिधाम में निर्माणाधीन चारदीवारी का भी अवलोकन किया।यह चारदीवारी पिछले दो साल से बन रही है।बीच में सम्बंधित ठेकेदार द्वारा लम्बे समय तक काम बंद कर दिया गया था।मालूम हो कि इस चारदीवारी की गुणवत्ता में भोपाल से आई इंजीनियरों की टीम ने भी काफी कमी पाई थी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...