बुधवार, 25 दिसंबर 2019

शाहपुर नगर परिषद में लगा जनमित्र शिविर, शिविर में  61500 रूपये की हुई राजस्व वसूली


बुरहानपुर -नगर परिषद प्रांगण परिसर शाहपुर में प्रशासन द्वारा जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में नागरिकों के 52 नामांतरण प्रकरण का निराकरण किया जाकर नामांतरण वसूली 52,500 रूपये एवं अवैध नल कनेक्शन से ₹8000 की राजस्व वसूली की गई शिविर में कुल वसूली ₹61500 की राजस्व वसूली की गई ।



शिविर में श्री काशीराम बडोले अनुविभागीय अधिकारी, श्री वीरेंद्र सिकरवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्री रामभाऊ लांडे अध्यक्ष प्रतिनिधि, डॉ प्रवीण टेंभुर्णे उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर बलीराम बाविस्कर, पार्षद गण श्री संतोष ससाने, श्री सुभाष अवसरमल ,श्री विनोद चौधरी, श्री सुनील बंड, श्री शैलेंद्र इंगले,श्री शब्बीर भाई ,श्री शरीफ भाई उपस्थित थे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...