राजगढ़ | |
जिले में कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता द्वारा चलाएं गए सेम फ्री राजगढ़ अभियान के अच्छे परिणाम दिखाई देने लगे है। अति कुपोषित बालिका अर्चना माता संतोष पिता भोजराज उस समय का वजन 9.500 किलोग्राम तथा एम.यू.ए.सी. 11.2 सेंटीमीटर थी। बालिका के कुपोषित होने का कारण था कि माता-पिता हमेशा मजदूरी करने जाती एवं बालिका को नियमित स्तनपान भी नही मिल सका, जिसके कारण बालिका का वजन नहीं बढ़ रहा था। सेम फ्री राजगढ़ अभियान के अंतर्गत बालक को श्री देवीसिंह लववंशी शिक्षक को गोद दिया गया था। इनके द्वारा बालिका को हर सप्ताह पौष्टिक खाद्य सामग्री प्रदान की गई नियमित गृहभेट की गई तथा नियमित समझाइस दी गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बालिका की नियमित मालिश की गई तथा बालिका के घर गृहभेट की गई तथा परियोजना अधिकारी द्वारा बताये गये नवाचार मीनू अनुसार बालिका को नियमित विशेष भोंजन प्रदाय किया गया। परियोजना अधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त तिवारी द्वारा गृहभेट की गई तथा सुरजना का अधिक से अधिक उपयोग करने को कहा गया। सुपरपाइजर सुश्री दिपीका गुप्ता द्वारा भी बालिका के घर गृहभेंट कि गई एवं साफ-सफाई की समझाईस दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा बालिका घर से नियमित आंगनवाडी केन्द्र बुलाया गया एवं अभिभावक द्वारा सहयोग किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बालक घर से नियमित गृहभेट की गई तथा समझाइश दी गई। बालक का हर सप्ताह वजन लिया गया बालक को आयरन सायरप सप्ताह में 02 बार पिलाई गई। समय- समय पर स्वास्थ्य जांच कराई गई। उपरोक्त सभी प्रयासों के बाद बालिका का वजन 9.300 से बढ़कर 10.100 कि.ग्रा. एवं एम.यू.ए.सी. 12.0 से.मी. हो गया बालिका के वजन एवं स्वास्थ्य में सुधार सेम फ्री राजगढ़ अभियान के कारण हो सका। |
सोमवार, 30 दिसंबर 2019
शासन की पहल से सुरक्षित हुई अर्चना की जिन्दगी (खुशियों की दास्तां) -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...