गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

शहर के नागरिकों ने मनाया "साझी शहादत, साझी विरासत दिवस"..हमारे हजारों पूर्वजो ने अपने अपनी जान देकर हिंदुस्तान को आज़ाद किया - पंवार.

शहर के नागरिकों ने मनाया "साझी शहादत, साझी विरासत दिवस"..हमारे हजारों पूर्वजो ने अपने अपनी जान देकर हिंदुस्तान को आज़ाद किया - पंवार.


हरदा/ज्ञात हो कि, 19 दिसम्बर 1927 को युवा स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्लाह खान एवं रोशन सिंह को अंग्रेजी सरकार द्वारा फाँसी की सजा दी गयी थी, इन्ही के साथी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को को दो दिन पूर्व 17 दिसम्बर 1927 को फांसी दे दी गयी थी।
 स्थानीय नारायण टाकीज चौक पर शहर के नागरिकों के द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्लाह खान एवं रोशन सिंह का शहादत दिवस मनाया। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ छात्र-छात्राए भी उपस्थित रहे।
पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, महज 30 वर्ष की उम्र में रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को फाँसी दे दी गयी थी, जो यह साबित करता है कि, देश की स्वतंत्रता से लेकर देश के नव-निर्माण तक सभी वर्गों ने भारत महान के निर्माण में योगदान दिया है, देश निर्माण में हमे अपने शहीदों का योगदान भूलना नही चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि, हमारा इतिहास दुनिया को बताता है कि, हमारे हजारों पूर्वजो ने अपने अपनी जान देकर हिंदुस्तान को आज़ाद किया और आज़ादी के बाद कई प्रकार के संघर्षों से आज भारत का नवनिर्माण हुआ है, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्लाह खान और रोशन सिंह जैसे महान सेनानियों की शहादत हमे हमारे देश के निर्माण के संघर्ष की गाथा याद दिलाती है, मैं अपनी श्रद्दांजलि महान शहीदों को अर्पित करता हूँ।
उपस्थित गणमान्य जनो एवं छात्रों को वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम साकल्ले, अमर यादव तथा हरीमोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए देश निर्माण में शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला।
इस दौरान एडवोकेट फिरोजा खान, आदित्य गार्गव, वीरेन्द्र मालवीया, महमूद खान, खेमचंद कपूर, जावेद पटेल, इलियास खान, एडवोकेट प्रदीप पांडेय  कपिल वर्मा, नारायण गौर, संजय पांडे, दिनेश मालवीय एडवोकेट, सुभाष पारे, नफासत खान, सुनील बिश्नोईय, कासिफ खान, सचिन बरेठा, सुनील तिवारी, शील उपाध्याय, सुरेंद्र सराफ एवं शिवनारायण बाँके सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित हुए।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...