सोमवार, 23 दिसंबर 2019

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की एडवाईजरी

 
-
इन्दौर | 


 

 

 


            मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन्दौर शहर के परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु ठंड के मौसम को देखते हुए एक एडवाईज़री नोट जारी किया है। जिसमें नगर निगम, यातायात पुलिस तथा जिला परिवहन विभाग के साथ ही शहर की जनता से अपेक्षा की गई है कि वह निम्न बातों को अमल में लाते हुए शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु समुचित सहयोग प्रदान करें।
            शहरी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण प्रथम दृष्ट्या जगह-जगह कचरा जलाना, ठंड में अलाव का उपयोग, स्टेशन क्षेत्र के आस-पास होटलों व दुकानों में खुले में भट्टियों का उपयोग तथा निर्माण गतिविधियां हैं। उक्त गतिविधियों पर उचित नियंत्रण होने पर शहर के प्रदूषण स्तर में कमी लाई जा सकती है। इस हेतु उक्त कारणों पर प्रभावी कार्यवाही करने की अपेक्षा नगर निगम एवं आम जनता से की गई है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता नियंत्रित रहे। इसके साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, पी.यू.सी. सर्टिफिकेट अनिवार्य करने, पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने, जांच केन्द्रों के उपकरणों का केलिब्रेशन करने, भीड़-भाड़ वाले चौराहों में ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित न होने तथा 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यावसायिक वाहनों की निरंतर फिटनेस चैक करने का अनुरोध यातायात पुलिस एवं आर.टी.ओ. से किया गया है। साथ ही शहर की जनता से अपील की गई है कि वह अपने स्तर पर शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान देवें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...