शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज का होगा हरदा आगमन...
आयोजित धर्मसभा को लेकर तैयारियां शुरू...
हरदा ।गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज आगामी 14 दिसंबर को हरदा पंजाब मेल एक्सप्रेस से आ रहे हैं । साथ ही 15 दिसंबर को मिडिल स्कूल ग्राऊड पर धर्मसभा को संबोधित करेंगे ।महाराज के हरदा आगमन पर स्थानीय मिडिल स्कूल ग्रांउड पर तैयारियों को लेकर डॉक्टर श्याम बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें बडी संख्या में सामाजिक जन शामिल रहे ।कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था करतानावाला बंसल परिवार की ओर से रहेगी । डॉक्टर बंसल ने बैठक में बताया गया कि महाराज के आगमन पर रेल्वे स्टेशन से नारायण टाकीज चौराहा चांडक चौराहा सत्य नारायण मंदिर पोस्ट आफिस चौराहा होते हुए परशुराम चौक से प्रताप कालोनी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी । साथ ही 15 दिसंबर को संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे ।ततपश्चात शाम चार बजे से मिडिल स्कूल हरदा मे धर्मसभा को संम्बोधित करेंगे ।श्री ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के हरदा आगमन पर जगह जगह स्वागत किया जायेगा । स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती पहली बार हरदा आएंगे। 15 दिसंबर को मिडिया स्कूल परिसर में धर्मसभा प्रस्तावित है। करतानावाला परिवार व्दारा आयोजन को लेकर आमजन के साथ अंतिम रुपरेखा दिया जा रहा है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान