शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण कक्षाएं 12 से 4 बजे तक -

 
भोपाल |


 

 

 

   
    जिले की समस्त शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का चयन किया जाकर विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।

    संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, भोपाल ने उच्चतर माध्यमिक और हाई स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि शीतकालीन सत्र में शासकीय विद्यालयों में 23 से 28 दिसम्बर के दौरान प्रशिक्षण की कक्षाएं 23,24,26 और 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तथा 30 दिसम्बर से 7 जनवरी तक दोपहर को 1 बजे से सायं 4 बजे तक प्रशिक्षण कक्षाएं संचालित की जायें। इसके साथ ही उन्होंने 25 दिसम्बर को क्रिसमस का अवकाश होने से प्रशिक्षण कक्षायें संचालित नहीं की जाये।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...